Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs Eng: अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को 2 बार दिया गलत आउट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

India vs England: अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को दो बार आउट गलत आउट दे दिया था। हालांकि दोनों बार ही पंत ने डीआरएस लेकर खुदका बचाव किया।

Advertisement
Cricket Image for Umpire Virender Sharma Given Rishabh Pant Out Twice And Both Of The Decision Was O
Cricket Image for Umpire Virender Sharma Given Rishabh Pant Out Twice And Both Of The Decision Was O (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 26, 2021 • 05:57 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 336 रन बनाए। टीम इंडिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 26, 2021 • 05:57 PM

ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान गेंदबाजों से ज्यादा खतरा उन्हें अंपायर वीरेंद्र शर्मा से रहा। अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को दो बार आउट गलत आउट दे दिया था। हालांकि दोनों बार ही पंत ने डीआरएस लेकर खुदका बचाव किया।

Trending

वीरेंद्र शर्मा इस खराब अंपायरिंग के बाद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने वीरेंद्र शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, ' अंपयार वीरेंद्र शर्मा ने अपनी तरह से कोशिश की पंत को रोकने की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीरेंद्र शर्मा को अंपायरिंग से हटाओ उन्होंने 2 खराब निर्णय दिया था।'

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। केएल राहुल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 66 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

Advertisement