Ind vs Eng: अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को 2 बार दिया गलत आउट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
India vs England: अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को दो बार आउट गलत आउट दे दिया था। हालांकि दोनों बार ही पंत ने डीआरएस लेकर खुदका बचाव किया।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 336 रन बनाए। टीम इंडिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान दिया।
ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान गेंदबाजों से ज्यादा खतरा उन्हें अंपायर वीरेंद्र शर्मा से रहा। अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ऋषभ पंत को दो बार आउट गलत आउट दे दिया था। हालांकि दोनों बार ही पंत ने डीआरएस लेकर खुदका बचाव किया।
Trending
वीरेंद्र शर्मा इस खराब अंपायरिंग के बाद ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने वीरेंद्र शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, ' अंपयार वीरेंद्र शर्मा ने अपनी तरह से कोशिश की पंत को रोकने की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीरेंद्र शर्मा को अंपायरिंग से हटाओ उन्होंने 2 खराब निर्णय दिया था।'
#umpire Virender Sharma did his best to stop Pant
— Gaurav Sharma (@GauravSharmaGsb) March 26, 2021
Destructive #RishabhPant #INDvENG pic.twitter.com/cYVkbLYdMh
Fans to Umpire Virender Sharma after giving #RishabhPant out pic.twitter.com/HSdFw5BMHI
— Meme xD (@Meme__xD) March 26, 2021Virender Sharma before every match#INDvENG pic.twitter.com/8XHmSYm0CS
— Chimtu (@_Chintan_07) March 26, 2021Rishabh pant to Virender Sharma after he given him back to back out wrongly #Cricket #INDvENG #ODI #RishabhPant #virendrasharma pic.twitter.com/13Cy5nMjcR
— Siddesh Joshi (@Abey_yr_sid) March 26, 2021वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। केएल राहुल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 66 रनों की पारी खेली थी।