मुस्तफा कमाल के बयान से अंपायर नाराज, कर सकते हैं हड़ताल
वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में खराब अंपायरिंग का मामला शांत होता नहीं
नई दिल्ली, 21 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में खराब अंपायरिंग का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने खराब अंपायरिंग को भारत को जिताने की साजिश का हिस्सा बताया था। कमाल के इस बयान से अंपायर नाराज हैं और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
वर्ल्ड कप के सभी अंपायरों ने कमाल के आरोपों के खिलाफ शिकायत की है और गुस्सा जताया है। सूत्रों के मुताबिक अगर आईसीसी ने जल्द ही इसपर कोई कदम नहीं उठाया तो अंपायर हड़ताल पर जाने जैसा कदम भी उठा सकते हैं। यही वजह है कि खबरें आ रही हैं कि सेमीफाइनल मैच आरंभ होने से पहले ही कमाल अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग लेंगे। पहला सेमीफाइनल 24 तो दूसरा 26 मार्च को खेला जाना है।
Trending
गौरतलब है कि भारत के हाथों बांग्लादेश की 109 रन से हार को आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल पचा नहीं पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की हार खराब अंपायरिंग के चलते हुई है और ऐसा भारत को जिताने के लिए जानबूझकर किया गया है। कमाल के इस आरोप से अंपायरों में नाराजगी है।
एजेंसी