पंजाब और दिल्ली मैच के बाद एक बार फिर आईपीएल 2020 में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। मंगलवार को एक फिर से आईपीएल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स की पारी के मैदान पर मौजूद अंपायर समशुद्दीन ने एक गलत फैसला सुनाया जिसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से आकर बातचीत करनी पड़ी।
दरअसल जब 18वें ओवर में चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए, ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम कुरेन बल्लेबाजी कर रहे थे। चाहर ने गेंद फेंकी जो जाकर कुरेन के थाई-पैड पर लगी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में चली गई। गेंदबाज चाहर ने कैच की अपील की और तब अंपायरिंग करा रहे समसुद्दीन ने आउट का फैसला दे दिया।
जब कुरेन को आउट दिया गया तो राजस्थान की टीम के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। हालांकि आउट का फैसला सुनाने के बाद मैदान पर खड़े दोनों अंपायरों ने बातचीत की और फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा और पाया कि गेंद का बैट से कोई संपर्क नहीं हुआ है। इसके अलावा गेंद धोनी के दास्तानों में जाने से पहले जमीन पर गिर गई थी। इसके बाद समसुद्दीन ने अपना फैसला बदला और टॉम कुरेन को वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया।