Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: चेन्नई-राजस्थान के मैच में खराब अंपायरिंग से हुआ विवाद,फैसला बदलने पर धोनी का गुस्सा फूटा  

पंजाब और दिल्ली मैच के बाद एक बार फिर आईपीएल 2020 में खराब अंपायरिंग देखने को मिली।  मंगलवार को एक फिर से आईपीएल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली।  राजस्थान रॉयल्स की पारी के मैदान पर मौजूद अंपायर समशुद्दीन ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 23, 2020 • 09:43 AM
MS Dhoni +Tom Curran
MS Dhoni +Tom Curran (Image Credit: Twitter)
Advertisement

पंजाब और दिल्ली मैच के बाद एक बार फिर आईपीएल 2020 में खराब अंपायरिंग देखने को मिली।  मंगलवार को एक फिर से आईपीएल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली।  राजस्थान रॉयल्स की पारी के मैदान पर मौजूद अंपायर समशुद्दीन ने एक गलत फैसला सुनाया जिसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से आकर बातचीत करनी पड़ी।

दरअसल जब 18वें ओवर में चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए, ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम कुरेन बल्लेबाजी कर रहे थे। चाहर ने गेंद फेंकी जो जाकर कुरेन के थाई-पैड पर लगी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में चली गई। गेंदबाज चाहर ने कैच की अपील की और तब अंपायरिंग करा रहे समसुद्दीन ने आउट का फैसला दे दिया।

Trending


जब कुरेन को आउट दिया गया तो राजस्थान की टीम के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। हालांकि आउट का  फैसला सुनाने के बाद मैदान पर खड़े दोनों अंपायरों ने बातचीत की और फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा और पाया कि गेंद का बैट से कोई संपर्क नहीं हुआ है। इसके अलावा गेंद धोनी के दास्तानों में जाने से पहले जमीन पर गिर गई थी। इसके बाद समसुद्दीन ने अपना फैसला बदला और टॉम कुरेन को वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया।

हालंकि क्रिकेट के नियम के हिसाब से जब मैदानी अंपायर ने किसी बल्लेबाज को एक बार आउट का फैसला सुना दिया है तो वह फैसला बदला नहीं जा सकता। शायद इस बात से खफा धोनी वापस अंपायर के पास आये और उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी और कुरेन को बल्लेबाजी करने की इजाजत दे दी।

बता दें कि इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में भी खराब अंपायरिंग देखने को मिली थी। अंपायर ने  क्रिस जॉर्डन द्वारा भागे गए रन को शॉर्ट बताया था, जिसके चलते मैच सुपर ओवर में गया और उनकी टीम पंजाब को हार का सामना करना पड़ा


Cricket Scorecard

Advertisement