साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका ()
28 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड गेंदबाज जो मैनी को मौका देकर चयनकर्ताओं ने सबको चौंकाया है।
विराट कोहली ने भारतीय सैनिकों को दी दिवाली की शुभकामनाएं,देखकर आप भी करेंगे SALUTE
वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और तेज गेंदबाज पीटर सिडल की टीम में वापसी हुई है। मैनी ने अक्टूबर के शुरूआत में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वन डे सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की है। उन्होंने सीरीज के 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए थे।
कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
जो बर्न्स को टीम में मौका नहीं दिया गया तो वहीं अनुभवी शॉन मार्श फिट होकर टीम में लौटे हैं। फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए पीटर सिडल ने भी टीम में वापसी की है। पर्थ में 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।