India vs South Africa (BCCI)
बेंगलुरु, 22 सितम्बर | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में था, जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम ने तीसरे मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
साउथ अफ्रीका की तरफ से एक बदलाव किया गया है। मेहमान टीम ने एनरिक नोर्टजे की जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स को अंतिम-11 में मौका दिया है।