Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय यू-19 क्रिकेट टीम शुक्रवार से खेलेगी त्रिकोणीय श्रृंखला

कोलकाता, 19 नवंबर - भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम शुक्रवार से जादवपुर विश्वविद्यालय साल्ट लेक कैंपस मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। यह त्रिकोणीय श्रृंखला भारतीय टीम के लिए कुछ ही महीने बाद होने वाले यू-19 विश्व कप

Advertisement
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2015 • 06:23 PM

कोलकाता, 19 नवंबर - भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम शुक्रवार से जादवपुर विश्वविद्यालय साल्ट लेक कैंपस मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। यह त्रिकोणीय श्रृंखला भारतीय टीम के लिए कुछ ही महीने बाद होने वाले यू-19 विश्व कप की तैयारी की तरह माना जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2015 • 06:23 PM

प्रत्येक टीमें एकदूसरे से दो-दो मैच खेलेंगी और सर्वश्रेष्ठ दो टीमें 29 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

Trending

दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, जबकि शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ उसका अगला मैच होगा।

अफगानिस्तान के कोच दौलत अहमदजई ने बुधवार को कहा कि उनके देश में क्रिकेट सुविधाओं का स्तर बढ़ा है और अब अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर काबुल स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते हैं।

अहमदजई ने कहा, "अब हमारे सभी खिलाड़ी इसी केंद्र पर अभ्यास करते हैं। हमारे पास काबुल में एक एनसीए है, जहां वे अभ्यास करते हैं। इस एनसीए में इनडोर सुविधाएं भी हैं।"

द्रविड़ ने बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद टीम के साथ 20 मिनट तक विचार-विमर्श किया और उसके बाद बेंगलुरू चले गए। हालांकि शुक्रवार को होने वाले मैच से ठीक पहले वह कोलकाता पहुंच जाएंगे।

भारतीय यू-19 टीम में शामिल सरफराज खान से चयनकर्ताओं को काफी उम्मीदें हैं। सरफराज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स जैसे धुरंधरों के साथ खेल चुके हैं और वहां भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी।

इसके अलावा भारतीय टीम में विराट सिंह और रिकी भुई जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी होंगे। रिकी भुई टीम की कमान संभाल सकते हैं।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement