18 जनवरी। मौजूदा विजेता भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम काफी पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और वहां उसने स्थिति के साथ तालमेल बिठाने के लिए सीरीज भी खेल ली हैं। इस टीम दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा अपनी तैयारियों का परिचय दे दिया था।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अगर बड़े नाम का जिक्र करें तो यशस्वी जायसवाल वो चेहरा हैं। घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी ने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले भी अंडर-19 टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलते आए हैं। यशस्वी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं और उनसे इस विश्व कप में असरदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही में वह गेंद से भी योगदान दे सकते हैं।
बल्लेबाजी में उनका साथ देने के लिए कप्तान प्रियम, तिलक वर्मा, ध्रूव चंद जुरेल हैं। दिव्यांश सक्सेना ने भी बीते मैचों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।