वर्ल्ड कप टीम मे जगह ना मिलने पर उमेश यादव ने तोड़ी चुप्पी,कह डाली दिल की बात
30 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। तेज गेंजबाज उमेश यादव ने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क (22 विकेट) औऱ ट्रेंट बोल्ट (22 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लने वाले वह तीसरे खिलाड़ी...
30 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। तेज गेंजबाज उमेश यादव ने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क (22 विकेट) औऱ ट्रेंट बोल्ट (22 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लने वाले वह तीसरे खिलाड़ी थे।
लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। पिछले काफी समय से विदर्भ एक्सप्रेस उमेश की गेंदबाजी में लाइन औऱ लेंथ की काफी समस्या रही है। मौजूदा आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए वह काफी मंहगे साबित हुए हैं।
Trending
पिछले साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेव ओवर सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला था। इसके बाद आईपीएल में 2018 में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमेश ने इंग्लैंड वनडे सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू वनडे मैचों में उमेश को मौका मिला। लेकिन इस दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके,जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें सिलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया।