वर्ल्ड कप टीम मे जगह ना मिलने पर उमेश यादव ने तोड़ी चुप्पी,कह डाली दिल की बात
30 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। तेज गेंजबाज उमेश यादव ने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क (22 विकेट) औऱ ट्रेंट बोल्ट (22 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लने वाले वह तीसरे खिलाड़ी...
दिल्ली के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मिली हार के बाद आशीष नेहरा ने कहा था कि उमेश यादव आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से बीते 4-5 महीनों में उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रही है, उसे देखकर पता चलता है कि उमेश निश्चित तौर पर आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। वह विश्व कप टीम में भी नहीं हैं। इस बात से पार पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है। वह स्टैंड बाई में भी नहीं हैं। यह निश्चित तौर पर उनके दिमाग में है। मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं।"
Trending
इस पर जवाह देते हुए उमेश ने कहा, “ आशीष भाई ठीक सही हैं। मैं पिछले साल की तरह अच्छे एरिया मे गेंद नहीं डाल पा रहा हूं। पिछले साल मैं 80 प्रतिशत गेंद सही एरिया में डालता था,जबकि इस बार सिर्फ 60 प्रतिशत। वर्ल्ड कप में जगह ना मिलने की बात भी मेरे दिमाग में चल रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “ जब आपको लगातार मौके नहीं मिलते हैं तो हम पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है। जो किसी को भी बरबाद कर सकता है। जब मुझे बताया जाता है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, तो मैं निराश महसूस करता हूं। मैं सिलेक्शन पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं यही कह सकता हूं कि मैं निराश हूं क्योंकि मुझे पूरे मौके नहीं मिले।”