Advertisement

2015 वर्ल्ड कप के अनोखे नंबर

14 फरवरी से 29 मार्च ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 14 शहरों में वर्ल्ड कप 2015 के 49 मैच खेले जाएंगे जिसमें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आइए नजर डालते हैं 2015 में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के अनोखे नंबरों

Advertisement
World Cup 2015
World Cup 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:54 PM

14 फरवरी से 29 मार्च ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 14 शहरों में वर्ल्ड कप 2015 के 49 मैच खेले जाएंगे जिसमें  दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आइए नजर डालते हैं 2015 में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के अनोखे नंबरों पर 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:54 PM

⇒ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में कुल 210 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

Trending

⇒ 2015 वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं,अफगानिस्तान की टीम पहली बार       50 ओवर का वर्ल्ड कप खेल रही ।

⇒ वर्ल्ड कप 2015 के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात के उप-कप्तान खुर्रम खान है। खुर्रम खान की उम्र 43 साल है,उनका जन्म 21 जून 1971 को हुआ था । खुर्रम के साथी खिलाड़ी और संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मोहम्मद तौकीर 14 जनवरी को 43 साल के हो जाएंगे। उम्र के हिसाब  से वह वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे सबसे खिलाड़ी है ।

⇒ वर्ल्ड कप 2015 के सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के उस्मान गानी है। 18 साल के उस्मान घानी का जन्म 20 नवंबर 1996 को हुआ था। वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेट का रिकॉर्ड कनाडा के नीतीश कुमार के नाम है। 2011 वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम खिलाड़ी रहे नीतीश कुमार उस समय महज 16 साल के थे।  

⇒ श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। जयवर्धने वर्ल्ड कप में अब तक 33 मैच खेल चुके हैंछ। वह 1999,2003,2007,,2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा रहे हैं।

⇒ श्रीलंका के कुमार संगाकारा 2003,2007 और 2011 वर्ल्ड कप खेला है। संगाकारा ने 30 मैचों में 991 रन बनाए हैं। जो इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के मुकाबले उच्चतम स्कोर है। 

 2015 वर्ल्ड कप  में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। एमएस धोनी,विराट कोहली और सुरेश रैना 2011 में भारत की विनिंग इलेवन का हिस्सा था और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन 2007 वर्ल्ड कप की विनिंग इलेवन में शामिल थे। भारत की तरफ से 2011 में रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2007 वर्ल्ड कप में मिचेल जॉनसन और ब्रैड हैडिन वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थे लेकिन तीनों ने ही फाइनल मैच नहीं खेला था। 

⇒ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ल्ड कप में खेली गई 15 पारियों में 83.63 की एवरेज से 669 रन बनाए हैं,क्लार्क का स्ट्राइक रेट 93.57 हैं। 2015 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में यह सबसे अधिक बल्लेबाजी एवरेज है। इस मामले मे दूसरे नंबर पर क्लार्क के ही साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपनी खेली गई वर्ल्ड कप की 12 पारियों में 62.14 की एवरेज के रन बनाए हैं। 

⇒ श्रीलंका के लसिथ मंलिगा ने 15 मैचों में 31 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन पर 6 विकेट रहा है। 2015 वर्ल्ड कप में खेलने वाले वह सबसे सफल गेंदबाज होंगे।  

⇒ श्रीलंका के कुमार संगाकारा विकेटकीपर के तौर पर वर्ल्ड कप में अब तक 46 खिलाड़िंयों को आउट कर चुके हैं जिसमें 36 कैच और 10 स्टंम्पिंग शामिल हैं। इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले वह सबसे सफल विकेटकीपर हैं। इस वर्ल्ड कप में अगर वह 7 और खिलाड़ियों को आउट कर देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के एडम ग्रिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 52 खिलाड़ियों को आउट करने वाले ग्रिलक्रिस्ट वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं।  

⇒ 2015 वर्ल्ड कप में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप मे दो देशों के लिए खेल चुके हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। एड जॉयस ने 2007 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की लिए खेला था और 2011 में आयरलैंड की टीम में शामिल थे और 2015 वर्ल्ड कप में भा वह आयरलैंड की तरफ से ही खेलेंगे। इयान मॉर्गन ने 2007 का वर्ल्ड कप आयरलैंड की तरफ से खेला था। 2011 में वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे औऱ अब 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

(CRICKETNMORE)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement