Image for रणजी ट्रॉफी : युवराज, मनन की बदौलत पंजाब ने ड्रॉ मैच से लिए अंक ()
दिल्ली, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। कप्तान युवराज सिंह (260) और मनन वोहरा (224) के नायाब दोहरे शतकों की बदौलत पंजाब ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में बड़ौदा के साथ मैच ड्रॉ करा लिया और तीन अहम अंक भी ले लिए। दिवाली पर टीम इंडिया ने देश वासिया को दिया जीत का तोहफा: PHOTOS
कप्तान दीपक हुड्डा (293) की बदौलत पहली पारी में 529 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली बड़ौदा को ठोस जवाब देते हुए पंजाब ने युवराज और मनन की बदौलत 670 बना दिए।
पंजाब के लिए पहली पारी में संदीप शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, वहीं बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने भी पंजाब के चार विकेट चटकाए।