Advertisement

तीन तेज गेंदबाजो के साथ खेलने की संभावना नहीं : हीथ स्ट्रीक

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने चोट के बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की वापसी पर खुशी जाहिर की लेकिन

Advertisement
Unlikely to play three seamers against India Says
Unlikely to play three seamers against India Says ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2015 • 09:10 AM

ढाका, 8 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने चोट के बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की वापसी पर खुशी जाहिर की लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उनकी टीम के तीन तेज गेंदबाजो के साथ खेलने की संभावना कम ही है। इसका कारण है कि फातुल्लाह में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2015 • 09:10 AM

एक वेबसाइट ने स्ट्रीक के हवाले से लिखा है, "हमारे तीन सीमरों के साथ खेलने की संभावना न के बराबर है। हम दो सीमरों के साथ खेल सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला कोच और चयनकर्ताओं को लेना है।"

Trending

रुबेल बांग्लादेश के लिए कभी भी अच्छे टेस्ट गेंदबाज नहीं रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में चार विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान सुरक्षित किया है। फातुल्लाह में रुबेल ने कभी भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।

दूसरी ओर, मोहम्मद शाहिद और तीसरे तेज गेंदबाज अबुल हसन ने इस मैदान पर टेस्ट खेले हैं। शाहिद ने यहां दो टेस्ट खेले हैं अबुल एक टेस्ट खेल चुके हैं। अबुल ने एक टेस्ट में तीन विकेट लिए हैं। अब बांग्लादेश को तय करना होगा कि वह रुबेल के बगैर मैदान में उतरे या फिर विश्व कप के हीरो को अंतिम एकादश में शामिल करे।

Advertisement

TAGS
Advertisement