Advertisement
Advertisement

VIDEO : अमेरिका जाकर नहीं थम रहा है उन्मुक्त चंद का बल्ला, ठोक दी एक और हाफ सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लगभग 30 भारतीय खिलाड़ी अमेरिकन क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने जा चुके हैं। इन 30 खिलाड़ियों में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद का नाम भी शामिल है जो अमेरिका...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 29, 2021 • 13:43 PM
Cricket Image for VIDEO : अमेरिका जाकर नहीं थम रहा है उन्मुक्त चंद का बल्ला, ठोक दी एक और हाफ सेंचुर
Cricket Image for VIDEO : अमेरिका जाकर नहीं थम रहा है उन्मुक्त चंद का बल्ला, ठोक दी एक और हाफ सेंचुर (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लगभग 30 भारतीय खिलाड़ी अमेरिकन क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने जा चुके हैं। इन 30 खिलाड़ियों में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद का नाम भी शामिल है जो अमेरिका में जमकर रन बरसा रहे हैं।

अमेरिकन माइनर लीग में अपने पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद चंद ने शानदार वापसी की और अपने दूसरे मैच के अलावा अगले मैच में भी हाफ सेंचुरी ठोक दी। हाफ सेंचुरी लगाने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से खुद ये वीडियो शेयर किया है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है।

Trending


चंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूरे समय मेरा हाथ थामने के लिए ईश्वर का हृदय से आभार।' चंद ने 45 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चौके छक्कों की बारिश करते हुए हाफ सेंचुरी कंप्लीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Sincere gratitude to the almighty for holding my hand throughout. #Gratitude #halfcentury@MiLCricket @usacricket @Sling @Toyota pic.twitter.com/YneCVd2EMG

— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 29, 2021

हालांकि, जब वो अपने पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब वो लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए दिख रहे हैं। उन्मुक्त चंद इस समय टूर्नामेंट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement