टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जितवाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अमेरिका में धमाल मचा रहे हैं। 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर यूएसए माइनर लीग क्रिकेट में उन्मुक्त चंद का बल्ला गरजा है। उन्मुक्त चंद ने विस्फोटक 90 रनों की पारी खेली है।
शिकागो ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्मुक्त चंद ने 169 रनों का पीछा करते हुए 63 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए थे। उन्मुक्त चंद ने अपने द्वारा खेली गई इस पारी का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है। वीडियो में उन्मुक्त चंद मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यूएसए माइनर लीग में उन्मुक्त चंद सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस अमेरिकी टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं। इससे पहले गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी उन्मुक्त चंद ने शानदार अर्द्धशतक लगाया था।