वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG ODI) के बीच बीते रविवार, 3 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को एक हाईस्कोरिंग गेम में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ों की खूब पिटाई हुई और इसी बीच सैम करन (Sam Curran) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया। दरअसल, सैम करन अब वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज़ बन चुके हैं। उन्होंने 17 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस मुकाबले में सैम करन ने 9.5 ओवर गेंदबाज़ी की और 98 रन खर्च कर दिये। इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं चटका सके जिसके साथ अब वह इंग्लैंड के लिए सबसे महंगा ओडीआई स्पेल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सैम करन से पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड स्टीव हार्मिसन के नाम था। उन्होंने साल 17 साल पहले यानी साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 97 रन उड़ाए थे।
What A Win For West Indies Against England! #ENGvWI #England #WestIndies #WorldCup2023 pic.twitter.com/aW9XZcMEo7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 4, 2023
इसके अलावा इस शर्मनाक लिस्ट में क्रिस जॉर्डन और जैक बॉल का नाम भी शामिल है। क्रिस जॉर्डन ने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 97 रन देकर सिर्फ एक विकेट चटकाया था। वहीं जैक बॉल ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रन खर्चे थे। अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर सैम करन पहुंच गए हैं।