श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बना ये अबतक का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड
27 जुलाई,पालेकेल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक ऐसी घटना घटी जो टेस्ट मैच में पहली बार हुआ। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम को ओपनर बल्लेबाज दहाई
27 जुलाई,पालेकेल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक ऐसी घटना घटी जो टेस्ट मैच में पहली बार हुआ। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम को ओपनर बल्लेबाज दहाई अंक पर नहीं पहुंच पाए। श्रीलंका के तरफ से पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने केवल 5 रन बनाए तो साथ ही उनके साथी ओपनर बल्लेबाज केवल 4 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन का फैसला किया था। पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके जबाव में जब कंगारु की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो श्रीलंकन ओपनर की तरह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर भी असफल रहे। इस इंग्लिश गेंदबाज ने तोड़ दिया ग्लैन मैकग्राथ का 10 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे जो बर्न्स केवल 3 रन बना पाए और साथ ही टीम में वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। श्रीलंका की धरती पर ऐसा पहली बार हुआ जब एक टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीम के ओपनर बल्लेबाज दहाई अंक पर नहीं पहुंच पाए। ब्रेकिंग: आईपीएल को टक्कर देने आ रही है सबसे बड़ी लीग
Trending
वैसें ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में कोई कमाल का खेल नहीं दिखा पाई और केवल 203 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के तरफ से रंगना हैराथ ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं लक्षण संदकन को भी 4 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में नैथन लियॉन ने 3 विकेट झटके तो वहीं जोश हैजलवुड ने भी 3 विकेट चटकाए।
श्रीलंका की टीम अपनी दसूरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 6 रन बना लिए थे। श्रीलंका की टीम अभी भी 80 रन ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।