पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को मिली इस हार के बाद फैंस में गुस्सा है जो बिल्कुल जायज़ है। लेकिन, भारत में ही मौजूद कुछ लोगों ने टीम इंडिया की हार और पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाया। इसी मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तगड़ा रिएक्शन दिया है।
आजतक के एक शो में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे। अगर भारत में रहेंगे तो भारत के प्रति उन्हें नतमस्तक भी होना पड़ेगा और हर हाल में उन्हें अपने सम्मान को व्यक्त भी करना पड़ेगा। मैच होते हैं, हार जीत भी होती है लेकिन, अगर दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता के साथ कुचल दिए जाओगे जिसके हकदार बनोगे।'
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'हम अराजकता और अव्यवस्था फैलाने की छूट किसी को भी नहीं देंगे। भारत में रहकर के भारत का अन्न खाकर अगर पाकिस्तान का गुणगान करोगे तो फिर उसी लायक बना देंगे जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बनाती है।'