नीतीश राणा (Nitish Rana) की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम बंगाल के खिलाफ कानपुर के ग्रान पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शुक्रवार (12 जनवरी) को पहली पारी में 20.5 ओवर में सिर्फ 60 रन पर ही ऑलआउट हो गई। यह रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम का पांचवां सबसे कम स्कोर है। बंगाल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
बंगाल के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। कैफ ने 5.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले।
UP have been bundled out for 60 by Bengal in Kanpur. UP's Mohammed Kaif, younger brother of Mohammed Shami, is Bengal's pick of the bowlers with 4 for 14. #RanjiTrophy
— Shashank Kishore (@captainshanky) January 12, 2024
कैफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई है। बता दें कि कैफ का यह पहला रणजी ट्रॉफी सीजन है। आंध्रा के खिलाफ हुए बंगाल के पहले मैच से उन्होंने फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। हालांकि वह उससे 9 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। बता दें कि शमी ने भी बंगाल की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। वैसे दोनों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं।