Meg Lanning ने बनाया कप्तानी में बड़ा खराब रिकॉर्ड,एक और हार से यूपी वॉरियर्स की हालत खस्ता (Image Source: X.Com (Twitter))
Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women: मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स को बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ ही लैनिंग के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह बतौर कप्तान WPL में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। यह लगातार पांचवां मैच है जब उनकी कप्तानी में टीम हारी है।
मौजूदा सीजन में अभी तक यूपी वॉरियर्स ने लैनिंग की कप्तानी में तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है। WPL 2025 में लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थी और उस सीजन फाइनल समेत आखिरी दो मैच दिल्ली हारी थी।