Ranji Trophy 2019-20 (BCCI)
मुंबई, 20 जनवरी| उपेंद्र यादव (नाबाद 203) के बेहतरीन दोहरे शतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में मेजबान मुंबई के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 625 रनों पर घोषित कर दी।
उत्तर प्रदेश को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अक्षदीप नाथ का भी हाथ रहा जिन्होंने पहले ही दिन 115 रन बनाए थे और नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन सोमवार को हालांकि वह अपनी पारी में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके और दिन की दूसरी गेंद पर आउट हो गए।
इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह ने 84 रनों का योगदान दिया। अक्षदीप ने 217 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। उपेंद्र ने अपनी नाबाद पारी में 239 रनों का सामना किया और 27 चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए। रिंकू ने 157 गेंदें खेलीं और नौ चौके मारे।