भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की एक तस्वीर काफी वायरल हुई। इस तस्वीर में मार्श को ट्रॉफी पर पैर रखे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस में भारी आक्रोश देखा गया और कुछ लोगों ने तो मार्श पर कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली। अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का रिएक्शन भी सामने आया है।
उर्वशी रौतेला ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए मार्श को फटकार लगाई है। उर्वशी को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एफिल टॉवर में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए आमंत्रित किया गया था। ऐसे में वो जानती हैं कि ट्रॉफी की इज्जत कैसे की जाती है। उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कपिल देव, मिचेल मार्श, लियोनेल मेसी और खुद की तस्वीरें पोस्ट करके मार्श को फटकार लगाई।
उन्होंने एक तस्वीर पर थम्स डाउन इमोजी के साथ लिखा, “भाई, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति थोड़ा तो सम्मान दिखाओ। मिचेल मार्श ने कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं।'' उर्वशी के अलावा भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने भी मार्श के इस व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की है।
Urvashi Rautela lashes out at Mitchell Marsh for disrespecting the World Cup trophy pic.twitter.com/RUDxzwztAV
— Harish Jat (@harish_cric) November 24, 2023