भारत और यूएसए के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला आज यानि 12 जून को खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपना सबकुछ न्यौछावर करती हुई दिखेंगी। अब तक खेले गए दोनों मैचों में यूएसए ने अपने खेल से फैंस और विरोधियों के होश उड़ाए हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले में भी उनका यही मकसद होगा।
भारत के खिलाफ मैच से पहले यूएसए के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने भी साफ कर दिया है कि उनकी टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी और उनकी टीम को टीम इंडिया के बड़े नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एएनआई से बात करते हुए आरोन ने कहा, "हम भारत को कड़ी टक्कर देंगे। हम हर मैच में कड़ी मेहनत करना चाहते हैं, निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं और शीर्ष पर आना चाहते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं। हम कल भी ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे।"
भारत की ओर से सबसे बड़ी चुनौती कौन होगी, इस पर आरोन ने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। इस विकेट को देखते हुए, शायद जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक चुनौती होगी। देखते हैं कि ये कैसा होता है। हमें नहीं पता कि ये विकेट कैसा खेलता है भारत एक अच्छी टीम है लेकिन हम बड़े नामों के साथ मैच नहीं खेलने वाले हैं। हम उन्हें कड़ी टक्कर देंगे।"
USA Vice Captain Aaron Jones Ahead Of the game against India! #T20WorldCup #INDvUSA #India #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/nzJpxnh7BC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2024