USA के प्लेयर ने दी टीम इंडिया को वॉर्निंग, कहा- 'हमें बड़े नामों से फर्क नहीं पड़ता'
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले अमेरिका के खिलाड़ी आरोन जोन्स ने रोहित शर्मा की टीम को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि वो भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
भारत और यूएसए के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला आज यानि 12 जून को खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपना सबकुछ न्यौछावर करती हुई दिखेंगी। अब तक खेले गए दोनों मैचों में यूएसए ने अपने खेल से फैंस और विरोधियों के होश उड़ाए हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले में भी उनका यही मकसद होगा।
भारत के खिलाफ मैच से पहले यूएसए के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने भी साफ कर दिया है कि उनकी टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी और उनकी टीम को टीम इंडिया के बड़े नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एएनआई से बात करते हुए आरोन ने कहा, "हम भारत को कड़ी टक्कर देंगे। हम हर मैच में कड़ी मेहनत करना चाहते हैं, निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं और शीर्ष पर आना चाहते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं। हम कल भी ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे।"
Trending
भारत की ओर से सबसे बड़ी चुनौती कौन होगी, इस पर आरोन ने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। इस विकेट को देखते हुए, शायद जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक चुनौती होगी। देखते हैं कि ये कैसा होता है। हमें नहीं पता कि ये विकेट कैसा खेलता है भारत एक अच्छी टीम है लेकिन हम बड़े नामों के साथ मैच नहीं खेलने वाले हैं। हम उन्हें कड़ी टक्कर देंगे।"
USA Vice Captain Aaron Jones Ahead Of the game against India! #T20WorldCup #INDvUSA #India #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/nzJpxnh7BC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2024
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अमेरिका ने अपने पहले वर्ल्ड कप में वाकई शानदार क्रिकेट खेला है। सबसे पहले, उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 14 गेंदें शेष रहते 195 रनों का लक्ष्य हासिल करके कनाडा को धूल चटाई। फिर, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया, लेकिन मैच बराबरी पर छूट गया और अमेरिका ने 19 रन बचाकर सुपर ओवर में मैच जीत लिया। आरोन जोन्स अमेरिका के लिए बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और अभी तक खेले गए दो मैचों में उनके बल्ले से 130 रन निकले हैं, जिसमें कनाडा के खिलाफ 40 गेंदों में 94* रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है, जिसमें चार चौके और 10 छक्के शामिल हैं।