Advertisement

USA के पेसर काइल फिलिप पर लगा बैन, वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए थे 3 विकेट

आईसीसी ने अमेरिका के तेज़ गेंदबाज काइल फिलिप पर बैन लगा दिया है। फिलिप पर अवैध एक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलिंग करने पर रोक लगा दी गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 23, 2023 • 11:25 AM
USA के पेसर काइल फिलिप पर लगा बैन, वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए थे 3 विकेट
USA के पेसर काइल फिलिप पर लगा बैन, वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए थे 3 विकेट (Image Source: Google)
Advertisement

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम काफी संघर्ष कर रही है और अब उनका ये संघर्ष और भी मुश्किल होने वाला है क्योंकि स्टार तेज़ गेंदबाज काइल फिलिप को आईसीसी ने बैन कर दिया है। आईसीसी के इवेंट पैनल ने फिलिप को अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।

रविवार 18 जून 2023 को यूएसए और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था और इस मैच के बाद ही मैच अधिकारियों ने 26 वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन को लेकर रिपोर्ट की थी जिस पर अब आईसीसी का फैसला आ गया है। इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज को अच्छे से देखा और फिर पता चला कि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है और नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।

Trending


फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि वो अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करके दोबारा से आईसीसी के सामने प्रस्तुत नहीं हो जाते। कहने का मतलब ये है कि उन्हें अपने गेंदबाजी में कुछ सुधार करने होंगे जिससे कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध हो सके। फिलिप ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की थी लेकिन अब वो बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे जो कि यूएसए की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर इवेंट में अपने पहले तीन मैच गंवा दिए हैं और गुरुवार को हरारे में नीदरलैंड से पांच विकेट से हारने के बाद, वो मौजूदा ग्रुप ए में अंतिम स्थान पर हैं। ऐसे में उनका विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का सपना फिलहाल समाप्त हो चुका है और ऐसा लगता है कि यूएसए क्रिकेट को अभी और भी मेहनत की जरूरत है।


Cricket Scorecard

Advertisement