आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 30वां मैच जो आयरलैंड और मेजबान USA के बीच खेला जाना था, वो बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होते ही यूएसए की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। ग्रुप A में भारत और मेजबान USA की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई किया है।
सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने के बाद यूएसए के खेमे में जश्न का माहौल है और इस जश्न का एक छोटा सा वीडियो उनके ड्रेसिंग रूम से भी सामने आया है जहां खिलाड़ियों ने मौज मस्ती की। इस दौरान अली खान और आरोन जोन्स ने एक मज़ेदार सीन भी रिक्रिएट किया। इन दोनों ने मशहूर बांग्लादेशी रिपोर्टर के मीम को रिक्रिएट किया जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान काफी वायरल हुआ था।
बी.पी.एल. सीज़न के दौरान, नारायण और रसल दोनों ही टीम के साथी थे और उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। तभी एक स्थानीय रिपोर्टर ने, जो अंग्रेजी भाषा में थोड़ा कमज़ोर था, ने इन दोनों का इंटरव्यू लिया और गलत व्याकरण का इस्तेमाल करते हुए सवाल पूछा और बस इतना कहा, “फाइनल मैच, यू परफॉर्मस व्हाट हैप्निंग?” जाहिर है, न तो रसेल और न ही नारायण समझ पाए कि रिपोर्टर क्या पूछना चाहता था और देखते ही देखते वीडियो तुरंत वायरल हो गया।