Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रैड हॉग ने सुझाया उपाय,बोले T20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को ऐसे लाया जाए ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न, 15 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टूर्नामेंट को आयोजित कराने का एक उपाय सुझाया है, जिसे अगर मान लिया जाता है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 15, 2020 • 18:46 PM
Brad Hogg
Brad Hogg (IANS)
Advertisement

मेलबर्न, 15 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टूर्नामेंट को आयोजित कराने का एक उपाय सुझाया है, जिसे अगर मान लिया जाता है तो इसे सही समय पर कराया जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है। कोरोनावायरस के कारण आस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हो पाएगा।

हॉग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है तो करोड़ों फैंस को दुख होगा, इसलिए बेहतर होगा कि इसे कम से कम खाली स्टेडियम में भी कराने के प्रबंध किए जाए।

Trending


हॉग ने कहा, "हमें टी 20 वर्ल्ड कप को तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराना होगा। काफी सारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय तौर पर लॉकडाउन में हैं और वो बाहर जाकर ट्रेनिंग करने में सक्षम नहीं हैं। हमें इन सभी को आस्ट्रेलिया में एक या आधे महीने पहले लेकर आना होगा।"

उन्होंने कहा, "इस समय कोई भी व्यवसायिक उड़ान नहीं हो रही तो हमें चार्टर फ्लाइट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। वे सभी खिलाड़ी जो भी इस चार्टर में बैठेंगे उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जाए और अगर वे सभी टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आस्ट्रेलिया लेकर आया जाएगा।"

हॉग ने साथ ही कहा, " जब वे आस्ट्रेलिया में आते हैं तो उन सभी को दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रखा जाए और इसके बाद दोबारा से उनका टेस्ट कराया जाए। एक बार जब सभी पास हो जाते हैं तो फिर ट्रेनिंग कर सकते हैं और टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। "

इससे पहले, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा था कि खाली स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Brad Hogg