72 साल के बाद खास कमाल, उस्मान ख्वाजा ने शतक ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दूसरे AUS क्रिकेटर बने
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (29 जनवरी) को शानदार शतक जड़कर इतिहास...

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (29 जनवरी) को शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। असिथा फर्नांडो द्वारा डाले गए पारी के 49वें ओवर में वह इस आंकड़े तक पहुंचे औऱ 135 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा किया।
इस शानदार शतक के साथ ही ख्वाजा ने खास रिक़ॉर्ड बना दिया। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत, पाकिस्तान औऱ श्रीलंका में शतक जड़ने का कारनामा किया है। ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत में एक, पाकिस्तान में 2 और श्रीलंका में एक शतक जड़ा है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा सिर्फ एलन बॉर्डर ने ही किया था।
Trending
बता दें कि 34 पारी औऱ एशेज 2023 के बाद ख्वाजा का यह पहला टेस्ट शतक है।
- 9 Hundreds in Australia.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2025
- 2 Hundreds in Pakistan.
- 1 Hundred in England.
- 1 Hundred in India.
- 1 Hundred in New Zealand.
- 1 Hundred in UAE.
- 1 Hundred in Sri Lanka*.
USMAN KHAWAJA - ONE OF THE FINEST OPENERS IN MODERN ERA. pic.twitter.com/3e7dM17n6r
एशिया में यह ख्वाजा का पांचवां शतक है। बतौर ऑस्ट्रेलिया एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में उनसे आगे सिर्फ एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने यहां छह शतक जड़े हैं।
इसके अलावा 72 साल बाद ऐसा हुआ है जब 38 साल या उससे ज्यादा की उम्र के ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले साल 1953 में लिंडसे हैसेट ने यह करनामा किया था।
Usman Khawaja becomes the first Australian opener to score a Test century after their 38th birthday since Lindsay Hassett in 1953.#SLvAUS
— Nic Savage (@nic_savage1) January 29, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ख्वाजा ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। वहीं स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (खबर लिखे जाने) कर ली है।