Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। 38 साल के ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। प्रभात जयसूर्या द्वारा डाले गए पारी के 111वें ओवर की पहली गेंद पर वह इस आंकड़े तक पहुंचे, उन्होंने इसके लिए 290 गेंद खेली।
डॉन ब्रैडमैन के बाद किया ऐसा
ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के 147 साल के टेस्ट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 38 साल या उससे ज्यादा की उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन ही ऐसा कर पाए थे। जनवरी 1948 में भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए टेस्ट में 39 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था।
AUS players to score a Test double ton after turning 38
— Swamp (@sirswampthing) January 30, 2025
Don Bradman
USMAN KHAWAJA
#SLvAUS