उस्मान ख्वाजा ने 602 मिनट बल्लेबाजी कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रि (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे औऱ आखिरी टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। ख्वाजा ने बतौर ऑस्ट्रेलिया भारत में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ‘
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
ख्वाजा ने बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यलॉप का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यलॉप ने साल 1979 में भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 392 गेंद खेली थी। ओपनिंग बल्लेबाज यलॉप ने 520 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके शामिल थे।