19 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि इस बात को लेकर अभी बड़ा संशय बना हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे पर जाएंगे या नहीं। क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया औऱ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के बीच फीस के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड के खिलाफ बगावत करने की धमकी दी थी। मौजूदा करार इसी साल 30 जून को खत्म होने जा रहा है। इससे पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह धमकी दी थी की यदि बोर्ड भुगतान की राशि को नहीं बढ़ाती है तो वे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।