ranji trophy (Google Search)
रोहतक, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| सौरभ कुमार (7/33) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन रविवार को हरियाणा की पहली पारी 110 रनों पर समेट दी। चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में हरियाणा ने भी करारा जवाब देते हुए अजीत चहल (5/16) और हर्षल पटेल (3/32) की के दम पर उत्तर प्रदेश की पहली पारी 133 रनों पर समाप्त कर दी।
हरियाणा के लिए पहली पारी में केवल हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का योगदान भी नहीं दे सका।
उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकु सिंह ने अपने बल्ले से सबसे अधिक 43 रन बनाए। रिंकु के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका।