Uttar Pradesh Ranji Team (© BCCI)
लखनऊ, 24 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को तीसरे दिन ही पारी और 384 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की यह सात मैचों में चौथी जीत है।
उत्तर प्रदेश की जीत की नींव दोहरा शतक जड़ने वाले प्रियम गर्ग (206), शतकीय पारी खेलने वाले रिंकू सिंह (149) और कप्तान अक्षदीप नाथ (106) ने रख दी थी।
इन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 552 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद अपने गेंदबाजों के दम पर त्रिपुरा को पहली पारी में 108 और दूसरी पारी में 60 रनों पर समेट शानदार जीत हासिल की।