Advertisement

Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को पारी और 384 रनों से रौंदा,ये 3 बने जीत के हीरो

लखनऊ, 24 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को तीसरे दिन ही पारी और 384 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 24, 2018 • 23:11 PM
Uttar Pradesh Ranji Team
Uttar Pradesh Ranji Team (© BCCI)
Advertisement

लखनऊ, 24 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को तीसरे दिन ही पारी और 384 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की यह सात मैचों में चौथी जीत है। 

उत्तर प्रदेश की जीत की नींव दोहरा शतक जड़ने वाले प्रियम गर्ग (206), शतकीय पारी खेलने वाले रिंकू सिंह (149) और कप्तान अक्षदीप नाथ (106) ने रख दी थी। 

Trending


इन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 552 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद अपने गेंदबाजों के दम पर त्रिपुरा को पहली पारी में 108 और दूसरी पारी में 60 रनों पर समेट शानदार जीत हासिल की।

त्रिपुरा के लिए पहली पारी में कप्तान और विकेटकीपर स्मित पटेल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। दूसरी पारी में सिर्फ राना दत्ता (22) त्रिपुरा की ओर से दहाई के आंकड़े को छू सके। 

उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में दोहरा शतक मारने वाले प्रियम ने 371 गेंदों का सामना किया और 23 चौकों के साथ एक छक्का भी मारा। रिंकू ने अपनी पारी में 181 गेंदें खेलीं जिसमें 17 चौके और एक छक्का मारा। कप्तान ने 216 गेंदों का सामना किया जिन पर 12 चौके और दो छक्के मारे। 

वहीं जयपुर में मेजबान राजस्थान और हरियाणा में खेला जा रहा इसी ग्रुप का एक और मैच ड्रॉ की ओर जाता नजर आ रहा है। 

मेजबान टीम ने हरियाणा को पहली पारी में महज 118 रनों पर समेट दिया था और फिर रोबिन बिष्ट (नाबाद 150) तथा महिपाल लोमरूर (106) की शतकीय पारियों के दम पर अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 490 रनों पर ढेर कर 372 रनों की बढ़त ले ली थी। 

हरियाणा ने तीसरे दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 244 रनों के साथ किया है। स्टम्प्स तक चेतन्य बिश्नोई 87 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ प्रमोद चंदिला 42 रन बनाकर डटे हुए हैें। इन दोनों के अलावा हिमाशूं राणा ने 83 रन बनाए। 

बिश्नोई अभी तक 190 गेंदों पर 11 चौके लगा चुके हैं। वहीं राणा ने 147 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। हरियाणा अभी भी राजस्थान से 128 रन पीछे है। 

वहीं जम्मू में खेले जा रहे ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर के मैच में मेजबान टीम ने 76 रनों की बढ़त ले ली है। जम्मू एवं कश्मीर ने पहली पारी में 127 रन ही बनाए थे। ओडिशा ने जबाव में 323 रन बनाते हुए 196 रनों की बढ़त ले ली थी। 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू एवं कश्मीर ने सात विकेट के नुकसान पर 272 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक कप्तान परवेज रसूल 166 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके अलावा कामरान इकबाल ने टीम के लिए 67 रनों का योगदान दिया। 

रांची में खेले जा रहे मैच में मेजबान झारखंड ने सर्विसेस पर 269 रनों की विशाल बढ़त ले ली है। झारखंड ने पहली पारी में सिर्फ 193 रन बनाए थे। सर्विसेस ने हालांकि अपनी पहली पारी में 267 रन बना 74 रनों की बढ़त ले ली थी। 

मेजबान टीम ने तीसरे दिन का अंत 343 रनों के साथ करते हुए अच्छी खासी बढ़त ले ली है। झारखंड को यहां तक पहुंचाने में उत्कर्ष सिंह के 114 रनों के अलावा अनुकूल रॉय के 50 रनों का अहम योगदान रहा। 

दिन का अंत होते-होते हालांकि झारखंड ने कुछ विकेट लगातार खो दिए। 

वहीं गुवाहाटी में खेला जा रहा असम और गोवा के बीच का मैच रोमांचक मोड़ पर है। इस मैच में कोई भी टीम जीत सकती है। गोवा को जीतने के लिए 52 रनों की दरकार है तो वहीं असम को जीतने के लिए चार विकेट चाहिए। 

असम ने पहली पारी में सिर्फ 175 रन बनाए थे। उसने गोवा को हालांकि बड़ी बढ़त नहीं लेने दी थी और पहली पारी में उसे 193 रनों पर ढेर कर दिया था। 

असम ने दूसरी पारी में ऋषभ दास के 67 और कप्तान अमित सिन्हा के 52 रनों के दम पर 235 रन बनाते हुए गोवा के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा। 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। उसकी उम्मीदें 62 रन पर नाबाद खेल रहे अमित वर्मा और 57 रन बनाकर खेल रहे लक्ष्य गर्ग पर टिकी हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement