Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : प्लेट ग्रुप में पहले दिन गेंदबाजों का जलवा

नई दिल्ली, 12 नवंबर - रणजी ट्रॉफी (2018-19) में प्लेट ग्रुप के दूसरे दौर के मुकाबलों में सोमवार को कांटे की टक्कर देखने को मिली। देहरादून में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial November 12, 2018 • 22:35 PM
Ranji Trophy 2017-18
Ranji Trophy 2017-18 (Image - Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 12 नवंबर - रणजी ट्रॉफी (2018-19) में प्लेट ग्रुप के दूसरे दौर के मुकाबलों में सोमवार को कांटे की टक्कर देखने को मिली। देहरादून में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में मेहमान टीम केवल 137 रन ही बना सकी। मणिपुर के लिए कप्तान यशपाल सिंह ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। मेजबान टीम के दीपक धोपोला ने कुल सात विकट चटकाए ।

जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। मणिुपर की ओर से बिश्वोरजीत कॉन्थोजाम ने तीन विकेट लिए। 

नागालैंड और सिक्किम के बीच दीमापुर में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम पहली पारी में 179 रनों के कुल योग पर सिमट गई। नागालैंड की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान रोंगसेन जोनाथन (86) ने बनाए जबकि मेहमान टीम के लिए ईश्वर चौधरी ने चार विकेट चटकाए। 

जवाब में सिक्किम की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए हैं। मिलिंद कुमार 78 रन बनाकर नाबाद हैं। मेजबान टीम के लिए पांचों विकेट पवन सुयाल ने लिए।

एक अन्य मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में 220 रन बनाए। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मिजोरम ने तीन विकेट के नुकसान 92 रन बना लिए हैं। 

जोरहाट में खेले जा रहे इस मुकाबले में अरुणाचल के लिए अखिलेश साहानी (65) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि मिजोरम की ओर से सलामी बल्लेबाज अखिल राजपूत ने 57 रनों की पारी खेली। मिजोरम के लिए तरुवर कोहली और सीनान खदिर ने तीन-तीन विकेट लिए। 

लेकिन, पुडुचेरी के लिए पहला दिन बेहतर रहा। पुडुचेरी में खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने मेघायल के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। 

मेजबान टीम के लिए पारस डोगरा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 169 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। मेघालय की ओर से लखन सिंह और गुरिंदर सिंह ने दो-दो विकेट लिए


आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement