India U19 vs Bangladesh U19: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार (17 जनवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में शानदार पारी से खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इस अर्धशकीय पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सूर्यवंशी ने 14 साल 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने अफगानिस्तान के शाहिदुल्लाह कमाल को पीछे छोड़ा। 15 साल 19 दिन की उम्र में उन्होंने 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था।