Varun Chakaravarthy Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 5th T20) शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। उनके पास पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के 5 विकेट चटकाते हैं तो वो साल 2025 में अपने 37 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ 2025 में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ी के तौर पर सर्वाधिक टी20I विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2025 में पाकिस्तान के लिए 26 मैचों की 24 इनिंग में 36 विकेट झटके।
बात करें अगर वरुण चक्रवर्ती को तो वो फिलहाल साल 2025 में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाड़ियों के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने भारत के लिए 19 मैचों की 17 इनिंग में 32 विकेट लिए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में न्यूजीलैंड के जैकब डफी, बांग्लादेश के रिशद हुसैन और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर भी टॉप-5 में शामिल हैं।