वरुण चक्रवर्ती (3/13) और आंद्रे रसेल (3/9) के शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 19 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद केकेआर ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल भी कर लिया। हालांकि, आरसीबी की पारी के दौरान जिस खिलाड़ी ने महफिल लूटी उसका नाम था वरुण चक्रवर्ती। आर्किटेक्ट से बॉलर बने चक्रवर्ती ने पूरी आरसीबी को अपनी गेंदों पर नचाते हुए चार ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
इस दौरान आरसीबी फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल से थी क्योंकि पहले हाफ में उनके बल्ले ने जमकर रन बरसाए थे। लेकिन दूसरे हाफ के पहले मैच में वो बेरंग नजर आए और चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंस गए। चक्रवर्ती के खिलाफ हवाई शॉट खेलने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए और आरसीबी की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
#VarunChakravarthy #GlennMaxwell #KKRvRCB pic.twitter.com/uKQnNI2gZr
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 20, 2021