Advertisement

जोस के बॉस हैं Varun Chakravarthy! मिस्ट्री स्पिनर के सामने उड़ जाते हैं इंग्लिश कैप्टन के तोत; देखिए रिकॉर्ड 

टी20 इंटरनेशनल में वरुण चक्रवर्ती के सामने जोस बटलर की एक नहीं चलती। आप नीचे हमारे खास आर्टिकल ने इन दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने के रिकॉर्ड देख सकते हो।

Advertisement
जोस के बॉस हैं Varun Chakravarthy! मिस्ट्री स्पिनर के सामने उड़ जाते हैं इंग्लिश कैप्टन के तोत; देखि
जोस के बॉस हैं Varun Chakravarthy! मिस्ट्री स्पिनर के सामने उड़ जाते हैं इंग्लिश कैप्टन के तोत; देखि (Varun Chakravarthy vs Jos Buttler In T20I)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 29, 2025 • 10:28 AM

Varun Chakravarthy vs Jos Buttler In T20I: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 28 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने शानदार गेंदबाज़ी की और इंग्लिश टीम के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है इसी बीच वरुण ने इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) का भी विकेट झटका।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 29, 2025 • 10:28 AM

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में वरुण चक्रवर्ती जोस के बॉस रहे हैं। ये इंग्लिश कैप्टन वैसे तो अपनी बल्लेबाज़ी से दुनियाभर के गेंदबाज़ों को घुटने पर लाने के लिए जाना जाता है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के सामने उनकी एक नहीं चलती। बता दें कि इस मिस्ट्री स्पिनर ने जोस बटलर को 7 टी20 इनिंग में 48 बॉल डालकर 4 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान बटलर के बैट से 158.33 की स्ट्राइक रेट से 76 रन निकले हैं, लेकिन इसी बीच उनकी औसत महज़ 19 की रही है।

Trending

ये भी जान लीजिए कि वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने राजकोट में जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स और जोफ्रा आर्चर का विकेट चटकाया। हालांकि इसी बीच एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हुआ।

दरअसल, इंग्लैंड ने ये मैच भारत को 26 रनों से हराकर जीता जिसके बाद अब वरुण चक्रवर्ती दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज़ बन गए हैं जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में ऐसे दो फिफर दर्ज (एक इनिंग में पांच विकेट) हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी फिफर (5/17) हासिल किया था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम ने बेन डकेट (51) और लियाम लिविंगस्टोन (43) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में हार्दिक पांड्या ही मैदान पर थोड़ी देर टिक पाए जिन्होंने 35 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और ऐसे इंग्लैंड ने ये मैच 26 रनों से जीता। अब इस पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

Advertisement

Advertisement