VIDEO : MBA बैट्समैन ने लगाया जैमीसन को 88 मीटर छक्का, ज़िंदगी बदलने के लिए ठुकराई थी नौकरी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार (20 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से रौंद दिया। आठ मैच में तीसरी जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार (20 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से रौंद दिया। आठ मैच में तीसरी जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर की इस शानदार जीत के हीरो रहे अपना डेब्यू मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर।
26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। कमेंटेटर्स भी इस खिलाड़ी का बखान करते हुए नहीं थक रहे थे। 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने वाले अय्यर ने अपनी छोटी सी पारी में कई खूबसूरत शॉट खेले लेकिन इस दौरान उन्होंने काइल जैमीसन की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।
Trending
अय्यर ने केकेआर की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आगे निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 88 मीटर लंबा छ्क्का जड़ दिया जिसके बाद काइल जैमीसन के भी होश उड़े-उड़े दिखे। अगर इस युवा खिलाड़ी की बात करें, तो अय्यर की कहानी काफी अलग है उन्हें क्रिकेट पिच तक पहुंचाने में उनकी किस्मत का किरदार काफी बड़ा है।
#Iyer #KKRvsRCB #VenkateshIyerSix #Jamieson pic.twitter.com/W1dYANy7VO
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 20, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
दरअसल, अय्यर ने एमबीए किया हुआ है और उन्हें फाइनांस में अच्छी नौकरी भी मिल रही थी लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके प्यार ने उन्हें नौकरी को ठुकराने के लिए मज़बूर कर दिया और वो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने में जुट गए। उसके बाद किस्मत ने उन्हें आईपीएल जैसा बड़ा मंच दिया और केकेआर जैसी बड़ी टीम में एंट्री दिलवाई और अब वो दुनिया को दिखा रहे हैं कि उनमें कितनी काबिलियत है और वो केकेआर के लिए आईपीएल 2021 में क्या भूमिका निभा सकते हैं।