फाइनल जिताने के बाद वेंकटेश अय्यर ने किया था SRK का सिग्नेचर पोज़, अनदेखा VIDEO हुआ वायरल
आईपीएल 2024 के फाइनल में जीत के बाद केकेआर के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज़ दिखाया और अब उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2024 जीतकर आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम भी बन गई। फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में केकेआर के लिए वेंकटेश अय़्यर ने भी 26 गेंदों में 52 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। इस दौरान विनिंग रन भी अय्यर के बल्ले से ही निकला और अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज़ भी किया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अय्यर मैच फिनिश करने के बाद पवेलियन की तरफ जा रहे होते हैं तो वो स्टैंड्स् में बैठे केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान की तरफ इशारा करते हैं और उनका सिग्नेचर पोज़ करके दिखाते हैं। ये वीडियो फैंस को फिलहाल काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
Trending
Venkatesh Iyer showing the SRK pose to Shah Rukh Khan after winning IPL pic.twitter.com/jJkQEg58TI
— sohom (@AwaaraHoon) May 28, 2024
अगर आईपीएल 2024 के फाइनल की बात करें तो हैदराबाद की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ये आईपीएल के इतिहास में फाइनल में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 24(21) रन पैट कमिंस के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाया। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Score
हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन और नितीश रेड्डी ने 10 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और वैभव अरोड़ा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मैच को 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। वेंकटेश ने गुरबाज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 91(45) रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से एक -एक विकेट पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने हासिल किया।