SA vs SL: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका,श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी
20 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाद वर्नोट फिलेंडर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इस...
20 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाद वर्नोट फिलेंडर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
हेड कोच ऑटिस गिब्सन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिलेंडर करीब दो हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से हार का सामान करना पड़ा था और इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर फिलेंडर ने 18 ओवर गेंदबाजी की थी।
Trending
फिलेंडर की जगह वियान मल्डर को टीम में जगह मिल सकती है। मल्डर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.61 की औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं।
मेजबान साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। सीरीज बचाने के लिए उसे हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।
Injury update from the Proteas camp: Vernon Philander will miss the second Castle Lager Test against Sri Lanka due to a hamstring injury. There will be no replacement add to the squad #SAvSL pic.twitter.com/gKiU2ZGexc
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 19, 2019