'गाबा टेस्ट याद है, इंग्लैंड की टीम डरी हुई है', इंग्लैंड पर सवाल उठाने के बाद शेन वॉर्न हुए ट्रोल
भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बहुत ही मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है लेकिन कहीं न कहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज़ी के डर से इंग्लैंड ने पारी घोषित नहीं की।
भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बहुत ही मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है लेकिन कहीं न कहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज़ी के डर से इंग्लैंड ने पारी घोषित नहीं की और कई क्रिकेट दिग्गज इंग्लैंड की इस रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भी इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाए लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।
दरअसल, इंग्लैंड के पारी घोषित करने में देरी करने पर वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत हैरान हूं कि इंग्लैंड ने अभी तक पारी घोषित नहीं की और वो जल्दी से 400 रन बनाने के लिए नहीं गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में भी लंबी बल्लेबाजी की और अब भी खेल को अपने से दूर जाने दे रहे हैं बिना कोई जल्दबाज़ी दिखाए। निश्चित रूप से वे अब बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं और ओवरों को बर्बाद कर रहे हैं और कोई रन नहीं बना रहे हैं।'
Trending
वॉर्न के इस ट्वीट पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस उन्हें जवाब देते हुए कह रहे हैं कि गाबा टेस्ट याद है, ये ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं है, जो गलती ऑस्ट्रेलिया ने की थी वो इंग्लैंड नहीं करना चाहता। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इंग्लैंड उस तरह से मैच नहीं हारना चाहता जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच गंवाया।'
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से वॉर्न को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
Very surprised England haven’t declared yet & why aren’t they trying to get 400 asap? England batted to long in the 1st innings too & now letting the game drift & showing no urgency at all. Surely they are better of bowling now than wasting overs not scoring any runs @SkyCricket
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 8, 2021
It has to change. These days pitches aren't that spiced up in the fourth innings. Best example is recently concluded Australia tour of India.
— Shyamika Perera (@ShyamikaD) February 8, 2021
Are you Australian putting an eye on this match... So that you can qualify for the wtc
— Cricmeme (@sharadk53967151) February 8, 2021
They have learnt from Australia 's experience in last series. Won't take risk.
— Naresh Kumar Mathur (@mathur_nk) February 8, 2021
बेशक इंग्लैंड ने पारी घोषित ना की हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसका मतलब ये है कि भारत को ये मैच जीतने के लिए अब 420 रनों की जरूरत है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हैं या नहीं।