भारत की दूसरी पारी में कोहली ने फिर से रचा विराट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने Image (Twitter)
2 सितंबर। भारत की टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 245 रन बनानें है। ऐसे में इस समय विराट कोहली और रहाणे संघर्ष भरी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो गई है। वहीं कप्तान के तौर पर कोहली ने 4000 रन कप्तान के तौर पर पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान पर पहली बार चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई है।
इसी क्रम में महान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जमा दिया है। इसके साथ - साथ कोहली ने अपने नाम दिलचस्प रिकॉर्ड भी कर लिए हैं। स्कोरकार्ड