भारत की दूसरी पारी में कोहली ने फिर से रचा विराट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
2 सितंबर। भारत की टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 245 रन बनानें है। ऐसे में इस समय विराट कोहली और रहाणे संघर्ष भरी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी
2 सितंबर। भारत की टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 245 रन बनानें है। ऐसे में इस समय विराट कोहली और रहाणे संघर्ष भरी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो गई है। वहीं कप्तान के तौर पर कोहली ने 4000 रन कप्तान के तौर पर पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान पर पहली बार चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई है।
Trending
इसी क्रम में महान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जमा दिया है। इसके साथ - साथ कोहली ने अपने नाम दिलचस्प रिकॉर्ड भी कर लिए हैं। स्कोरकार्ड
विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो भारत से बाहर एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनानें में सफल रहे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावी कोहली पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं जो इंग्लैंड में खेले गए सीरीज में 500 रन बनानें का कमाल कर दिखाया हो।
यह दूसरी दफा है जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली 500 से ज्यादा रन बनानें में सफल रहे हैं। इससे पहले साल 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली 655 रन बनानें में सफल रहे थे।
वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014-15 में खेले गए टेस्ट सीरीज में कोहली ने कुल 692 रन बनाए थे जो किसी टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कोहली के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है।
Viart Kohli scoring 500+ runs in a series:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 2, 2018
692 vs Aus, 2014/15 (A)
655 vs Eng, 2016/17 (H)
610 vs SL, 2017/18 (H)
501 vs Eng, 2018 (A) *#ENGvIND