सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21) की शुरूआत से पहले विदर्भ क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फैज फजल (Faiz Fazal ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फैज ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन के लिखित में इसकी जानकारी दे दी है।
हालांकि वह विदर्भ की टीम के लिए ऱणजी ट्रॉफी औऱ वनडे खेलना जारी रखेंगे। फैज ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में बताया कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है।
फैज ने कहा, “ मैं इसके बारे में सोचा और फैसला लिया है कि मुझे टी-20 फॉर्मेट से हटना जरूरी है। मैं कभी भी स्वार्थी नहीं रहा और मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि युवाओं को टी-20 फॉर्मेट में अधिक मौके दिए जाएं। मैंने पहले ही लिखित में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को टी-20 से हटने की जानकारी दे दी है। लेकिन मैं वनडे और लंबे फॉर्मेट में खेलना जारी रखूंगा।”