Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने टी-20 से लिया संन्यास, कहा युवाओं को देना चाहता हूं मौका

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21) की शुरूआत से पहले विदर्भ क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फैज फजल (Faiz Fazal ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फैज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 23, 2020 • 17:39 PM
Vidarbha batsman Faiz Fazal quits domestic T20 format
Vidarbha batsman Faiz Fazal quits domestic T20 format (Indian Batsman Faiz Fazal)
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21) की शुरूआत से पहले विदर्भ क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फैज फजल (Faiz Fazal ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फैज ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन के लिखित में इसकी जानकारी दे दी है। 

हालांकि वह विदर्भ की टीम के लिए ऱणजी ट्रॉफी औऱ वनडे खेलना जारी रखेंगे। फैज ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में बताया कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है।

Trending


फैज ने कहा, “ मैं इसके बारे में सोचा और फैसला लिया है कि मुझे टी-20 फॉर्मेट से हटना जरूरी है। मैं कभी भी स्वार्थी नहीं रहा और मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि युवाओं को टी-20 फॉर्मेट में अधिक मौके दिए जाएं। मैंने पहले ही लिखित में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को टी-20 से हटने की जानकारी दे दी है। लेकिन मैं वनडे और लंबे फॉर्मेट में खेलना जारी रखूंगा।”

पिछले कई सालों से तीनों फॉर्मेट्स में विदर्भ क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। जूनियर क्रिकेट के समय से उन्होंने विदर्भ की कई टीमों के कमान संभाली। 

भारत के लिए सिर्फ एक वनडे खेलने वाले फैज की कप्तानी में विदर्भ ने दो बार रणजी ट्रॉफी और इतनी ही बार ईरानी कप जीता है। फैज ने आईपीएल 2010 और 2011 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने आईपीएल में कुल 12 मैच खेले, हालांकि इसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 


Cricket Scorecard

Advertisement