Quickest 1000 Runs In List A Cricket: विदर्भ के ओपनिंग बल्लेबाज अमन मोखाड़े (Aman Mokhade) लिस्ट एक क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मोखाड़े ने सिर्फ 16 पारियों में यह मुकाम हासिल कर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलक की बराबरी की, वो भी 16 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
मोखाड़े ने बतौर भारतीय भी लिस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड देवदत्त पडिक्कल औऱ अभिनव मुकुंग के नाम था, जिन्होंने 17 पारियों में यह कारनामा किया था। उन्होंने यह कमाल 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कर्नाटक के खिलाफ किया, जहां उन्होंने 122 गेंदों में 138 रन बनाए और विदर्भ की छह विकेट से आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 2025-26 रणजी ट्रॉफी के पहले लेग में सात पारियों में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी विदर्भ के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 9 पारियों में उन्होंने 97.62 की औसत से 781 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है।