Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: पैरों से जूता निकलकर विकेट पर लगा, बल्लेबाज को हैरतअंगेज तरीके से आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पाल्लेकल स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 209 रनों से हरा दिया।  इस मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बांग्लादेश की टीम...

Shubham Shah
By Shubham Shah May 03, 2021 • 12:03 PM
VIDEO Batsman loses his shoe in one of Test cricket’s strangest ever dismissals
VIDEO Batsman loses his shoe in one of Test cricket’s strangest ever dismissals (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पाल्लेकल स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 209 रनों से हरा दिया। 

इस मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। बांग्लादेश की टीम मैच में काफी पीछे चल रही थी। पारी के 82 ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम स्ट्राइक पर मौजूद थे और वो शायद क्रिकेट इतिहास के सबसे हैरतअंगेज तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे।

Trending


सुरंगा लकमल की गेंद पर तैजुल ने ऑफ की दिशा में एक रक्षात्मक शॉट खेला और वो रन लेने के लिए दौड़े। लेकिन इसी क्रम में उनका जूता बाहर आ गया और वो पीछे विकेट से जा टकराया। अंपायर ने बाद में तैजुल को हिट-विकेट करार दिया। वो 9 रन बनाकर पवेलियल लौटे।

इस मैच की श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 194 पर घोषित करते हुए बांग्लादेश के सामने 437 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन प्रीवण जयाविक्रमा और रमेश मेंडिस के आगे कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाजी टिककर नहीं खेल पाया और मैच को श्रीलंका ने 209 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement