वेस्टइंडीज के दिग्गज और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी मजाक-मस्ती के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो मैदान के अंदर हो या बाहर वो हमेशा अपने खुशमिजाज अंदाज से माहौल का हल्का बनाकर रखते हैं।
हाल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हुई। इस सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया बाकी के 3 मैच बारिश में धूल गए। सीरीज के आखिरी मैच के बाद गेल को पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में देखा गया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और मजाकिया अंदाज में सभी को हंसाया।
इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। गेल ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से पार्टी के बारे में भी बात की और वो इस दौरान वो पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान को कुछ शब्द बोलते हुए नजर आए।
The Universe Boss visited the Pakistan dressing room at the end of the #WIvPAK T20I series #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/7ZkCEHEJsu
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 4, 2021