BBL11: क्रिकेट ग्राउंड पर कई बार खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फील्डिंग के दम पर शानदार कैच पकड़ते हैं। फील्डर्स के ऐसे कैच हमेशा ही टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि मैच के दौरान सिर्फ बाउंड्री के अंदर ही कैच पकड़ा जाए। कई बार मैच के दौरान एंजॉय करने आए फैंस भी शानदार कैच पकड़ते है और अपनी कैचिंग स्किल्स को दिखाते है। ऐसा ही देखने को मिला बिग बैश लीग के 29वें मैच के दौरान जहां होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच खेला जा रहा था।
दरअसल बिसबेन हीट की इनिंग के आठवें ओवर के दौरान होबार्ट हरिकेन्स के फास्ट बॉलर रिले मेरेडिथ की चौथी बॉल पर सैम हेज़लेट ने तगड़ा शॉट लगाया और बॉल को छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। जिसके बाद मैच को एंजॉय करने आए एक दर्शक ने उस बॉल को कैच करने की कोशिश में दौड़ लगाई और शानदार एटेम्पट किया। हालांकि वो व्यक्ति कैच को पकड़ नहीं पाया लेकिन उसके हाथ से बॉल उछलकर दूसरे दर्शक के पास चली गई जिसने आसानी से वो कैच पूरा कर दिया।
Is this the best crowd catch ever?!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2022
The Hobart crowd are outdoing themselves every single match!@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/k5atqqNDGX
इस शानदार फील्डिंग एटेम्पट और कैच के बाद वहां बैठे सभी दर्शक खुश हो गए और उस कैच को एन्जॉय करते नज़र आए हालांकि जिस दर्शक ने ये सब किया वो कैच ना पकड़ पाने के कारण थोड़ा मायूस दिखा।