9 सितंबर। (CRICKETNMORE)। धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने में सफलता पाई है तो वहीं केविन पीटरसन हो या फिर दिलशान तिलकरत्ने या फिर एबी डीविलियर्स सभी क्रिकेट के मैदान पर दिलस्कूप जैसे शॉट खेलकर क्रिकेट में नए तरह की शॉट खेलने की परंपरा का चलन शुरू कर दिया है।
ऐसे में अब कई युवा खिलाड़ी भी छोटे फॉर्मेट में इस तरह के शॉट खेलकर जल्दी से रन बटोरने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड के ह्यूगो हैमंड ने क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा शॉट खेला है जिसकी चर्चा सोशल प्लेटफॉर्म पर हर कोई कर रहा है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
दरअसल जिस अंदाज में ह्यूगो हैमंड ने यह शॉट खेला है उसमें हेलीकॉप्टर शॉट से लेकर दिलस्कूप शॉट का मिक्सचर कहा जा रहा है। इस शॉट को खेलने से पहले ह्यूगो हैमंड ने बैट को इस तरह से घुमा रहे जिसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी।