VIDEO: लॉर्ड्स के मैदान पर इशांत शर्मा के वो 7 विकेट, भारत ने 21 साल बाद रचा था इतिहास
भारत के लंबे गति के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो इशांत ने अभी तक के अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
भारत के लंबे गति के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो इशांत ने अभी तक के अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
टेस्ट मैचों में भारतीय टीम इशांत शर्मा को विदेशी दौरे पर अपने साथ जरूर ले जाती है। कारण यह है कि लंबे कद, तेज गति, उछाल वाली गेंद और हरे मैदानों पर इशांत एक अलग ही गेंदबाज नजर आते हैं। वैसी पिचों पर इस गेंदबाज को खेलना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है।
Trending
इशांत शर्मा ने कुछ ऐसा ही कारनामा आज से 7 साल पहले लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर किया था। तब उन्होंने भारत के लिए बेजाड़ गेंदबाजी करते हुए एक यादगार और रोमांचक जीत दिलाई।
साल 2014 में इशांत शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उस पारी में उन्होंने 74 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर 21 साल बाद हराने का कारनामा अपने नाम किया। भारत को इस मैच में 95 रनों की शानदार जीत मिली।
इशांत ने उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक, इयान बेल, जो रूट, मोईन अली, मैट प्रायर, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
देखें वीडियो -
Happy Birthday to India's one of the finest pacer of all time, Ishant Sharma. He's one of those bowlers who's having a better record away from home, what a career he's having. pic.twitter.com/3advhoNKiR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 2, 2021