Cricket Image for VIDEO : 'ऐसे कौन जश्न मनाता है भाई', कैरेबियाई टीम ने ड्रेसिंग रूम में अपने कप्तान (Image Credit : Instagram)
ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवेल (105/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 213 रन पर ढेर कर 17 रनों से मैच जीत लिया। इसके साथ ही विंडीज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस सीरीज जीत के बाद जब कैरेबियाई टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो चारों ओर जश्न का माहौल दिखा।
इस दौरान सभी कैरेबियाई खिलाड़ी जीत के नशे में डूबे हुए नजर आए। ड्रेसिंग रूम में रखीम कॉर्नवेल और बाकी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को भी अपनी पार्टी में शामिल करते हुए उनको पानी से नहला दिया। अपने कप्तान को ठंडे पानी से नहलाने के बाद बाकी खिलाड़ी नाचते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जश्न मनाते हुए ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।