ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का खेलने का अंदाज काफी निराला है। वो जिस तरह से गेंद को खेलने के बाद और लीव करने के बाद रिएक्ट करते हैं वो निराला अंदाज़ कई फैंस को काफी पसंद आता है। यहां तक कि अब तो कई युवा क्रिकेटर्स स्मिथ के ही अंदाज़ में बैटिंग भी करने लगे हैं और ऐसा ही एक नजारा भारत से सामने आ रहा है जहां एक युवा भारतीय बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की नकल करता दिख रहा है।
अपनी अपरंपरागत तकनीक और अनोखे बैटिंग स्टांस के लिए जाने जाने वाले स्मिथ की अनूठी शैली को दोहराना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन लगता है कि इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने इसमें महारत हासिल कर ली है। सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में युवा बल्लेबाज़ को क्रीज पर स्मिथ के सिग्नेचर शफल, उनके अतिरंजित बैकलिफ्ट और यहां तक कि स्ट्राइक लेने से पहले ट्रेडमार्क फ़िडगेटी मूवमेंट की नकल करते हुए दिखाया गया है।
इतना ही नहीं, शॉट के बाद अपने ग्लव्स को एडजस्ट करने से लेकर उनके फॉलो-थ्रू तक, ये युवा खिलाड़ी बिल्कुल स्मिथ की ही नकल कर रहा है। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Steve Smith from India #funny pic.twitter.com/MfmHhLU1Pq
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 8, 2025